एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन रद्द ,यात्रियों की परेशानी बढ़ी

Spread the love

रायपुर। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे से 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसके साथ 9 ट्रेन को डायवर्ट मार्ग पर चलाने का आदेश जारी किया गया है। अधिकांस ट्रेनें शुक्रवार 11 नवम्बर से 17 नवंबर तक ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार विकास कार्यों के लिए ट्रेन रद्द किया गया है. रेलवे ने बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर और लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। यह काम जयरामनगर स्टेशन में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक और लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा.इस लिए ट्रेन रद्द की गई है। लोग शादी विवाह तथा अन्य जरूरी कारणों के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए अपना टिकट पहले से करा लिया था। लेकिन अचनाक ट्रेन रद्द किये जाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.