बस्तर जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष इंजीनियर एन आर पराशर के दिवंगत आत्मा हेतु श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

जगदलपुर । बस्तर जिला ओलम्पिक संघ जिला बस्तर द्वारा जगदलपुर के प्रियदर्शनी स्टेडियम पर स्थित बस्तर जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय मे इंजीनियर एन आर पराशर के दिवंगत आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।पद्मश्री धर्मपाल शैनी ने कहा असमय चले जाना ओलम्पिक संघ के लिए अपूरणीय क्षति है,बस्तर से बड़ी विभूति चली गई, सयोजन करने की शक्ति थी, तन मन धन से अपनी सेवा दी, उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा था, वेटलिफ्टिंग को बढ़ावा दिया, हमारे आश्रम के बच्चों को आगे बढ़ाया, उनका स्वाभिमान ऊंचा था, कृतिमान स्थापित किया, बस्तर उन्हें हमेशा याद करेगा,बस्तर को नई पहचान दी,शक्ति सिंह चौहान ने कहा कि हमने सबसे बड़े खिलाडी को खो दिया है जिनकी भरपाई निकट भविष्य मे संभव नहीं है, थॉमस फिलिप ने कहा उनका चले जाना बहुत ही दुख की बात है रिक्त हुए स्थान को भर पाना मुश्किल है हम सब उन्हें नमन करते है हम सब के दिलो मे रहेंगे। इस शोक सभा मे राजेंद्र देकाटे,संग्राम सिंह राणा, सुरेश विश्वकर्मा, शरबजीत बक्शी, अब्दुल मोईन, डॉ आजाद इन्होने ने भी अपने विचार रखते हुए श्रद्धांजलि दी, संचालन रमेश जैन ने किया,आभार सचिव संजय मूर्ति ने किया इस श्रद्धांजलि सभा मे संजीव श्रीवास्तव, गजेंद्र शर्मा, जतिन राय चौधरी, मोहम्मद अजीज, संदीप देवांगन, गिरजा ठाकुर, कविता,भुवनेश्वर ठाकुर, नीलेश, नवीन ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर सहित खेल संघो के पदाधिकारी व खिलाडी उपस्थित थे।