The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Uncategorized

महिलाओं के लिए रेलवे ने बनाया आरक्षित सेफ बबल

Spread the love
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनंदगांव। रेलवे स्टेशन में महिलाओं की सुविधा के लिए आरक्षित क्षेत्र बनाया गया है, जिसमें केवल महिलाओं के बैठने की व्यवस्था है। राजनांदगांव प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में यह सुविधा महिलाओं को दी गई है।
दरअसल रेल में अकेली सफर कर रही महिलाओं को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते बैठी महिलाओं के बगल में कई बार पुरुष आकर बैठ जाते हैं। जिससे कई महिलाओं को असहज महसूस होता है। ऐसे में राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में महिलाओं की सुरक्षा सहित उनकी बेहतर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने आरक्षित सेफ बबल जोन बनाया गया है जहां केवल महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति है। इस संबंध में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मैनेजर ऋषिकांत का कहना है कि रेलवे द्वारा महिलाओं को सुविधा देने के उद्देश्य से इस पिंक जोन की व्यवस्था की गई है।
रेलवे द्वारा रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए सतत बदलाव किए जा रहे हैं, वहीं महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर भी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई है। अब अकेली सफर कर रही महिलाओं को ट्रेन के इंतजार में सुरक्षित स्थान पर महिलाओं के बीच ही बैठाने के उद्देश्य से आरक्षित सेफ बबल बनाया गया है। राजनांदगांव शहर के रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 में यह सुविधा महिलाओं को दी गई है, जिसमें एक ही स्थान पर लगभग 20 महिलाएं बैठ सकती हैं। रेल से अकेली सफर कर रही महिलाओं के लिए रेलवे प्रशासन की यह पहल महिलाओं के लिए बेहतर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *