संकुल स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित
राजिम । संकुल स्तरीय नवा जतन पर आधारित 100 दिन भाषा गणित विषय पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कराने वालों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष प्रशिक्षण संकुल केन्द्र परसदाकला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के छाया चित्र की पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संकुल समन्वयक टोकेश साहू के द्वारा सभी विषयों को लेकर बड़े ही विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि नवा जतन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित किया जा रहा है इस अभियान में 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें पहला स्तर आंगनबाड़ी से कक्षा दूसरी, दूसरा स्तर कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं और तीसरा स्तर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए समय निर्धारित किया है। इस अभियान में सभी विषयों को सम्मिलित करते हुए बच्चों के स्तर ऊपर उठाना साथ ही हर विषयों में छात्रों को जोडकर दक्षता हासिल करना। इसके अलावा प्रत्येक शिक्षकों को अपने स्तर पर नवाचार के माध्यम से नये-नये उपलब्धि हासिल करना शामिल हैं आभार व्यक्त प्राचार्य नारायण सिंह ठाकुर संकुल केन्द्र परसदाकला ने किया साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान बच्चों के स्तर ऊपर लाने के लिए नवा जतन काफी कारगर व आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा इसलिए इस अभियान से सभी जुड़कर छात्र हित में कार्य करते हुए इसका लाभ बच्चों तक पहुंचे और जो शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचे इस पर सभी को मिलजुलकर कार्य करना है जिसे तय समय तक पूरा करने का का प्रयास करना है । इस अवसर पर शिक्षक ओम प्रकाश साहू, अमर सिंह धुरू, परमेश्वर यादव, प्रखर सिंह धुरू, डोगेन्द्र पाडे, यवन कुमार साहू, चुकेन्द्र यादव, थानू राम निषाद, शिक्षिका मेनका धुरू, पूनम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।