दिव्यांगजनो के शत प्रतिशत मेडिकल प्रमाण पत्र /UDID बनाए जाने एवं पेंशन निवारण शिविर का हुआ आयोजन
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कलेक्टर के निर्देश पर 9 जुलाई को समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मोहपुर जनपद पंचायत कांकेर में दिव्यांगजनो के शत प्रतिशत मेडिकल प्रमाण पत्र /UDID बनाए जाने एवं पेंशन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति नरोत्तम पडोटी,सरपंच ग्राम पंचायत मोहपुर महाबति भास्कर उपसरपंच गिरवर मंडावी, पंच ग्राम पंचयत मोहपुर पुरैन नेताम द्वारा किया गया।
शिविर में 69 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया , जिसमे 02 अस्थि बाधित, 01 दृष्टि बाधित ,1 श्रवण बाधित 02 मानसिक तथा 63 आवेदन नवीनीकरण/UDID एवं विभिन्न पेंशन के प्राप्त हुए ।
उक्त दिव्यांगजनो का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।।
शिविर में जिला चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम, काँकेर जनपद ceo अश्विनी यादव, उपसंचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।