The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संसदीय सचिव, विधायक,क्रेडा अध्यक्ष, एवं प्रदेश महासचिव ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने आज गणतंत्रता दिवस पर क्षेत्रिय जन सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण विभाग भारत सरकार के कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कोरोना जागरूकता रथ पांच दिनों तक शहर के विभिन्न भागों में पहुंच कर कोरोनावायरस संक्रमण के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के समय में लोगों की जागरूकता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है लोगों को अपनी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के वैक्सीन के दोनों डोज लेने की आवश्यकता है जिससे की इस बिमारी की भयावहता से बचा जा सके।चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने कहा की शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के जागरूकता रथ को चलाने की आवश्यकता है जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा की वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर आ गई है और दूसरी लहर में हम सबने इसकी भयावहता को देखा है अतः हम सभी को अपने मुंह और नाक को ढंक कर रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा भीड़ भाड़ से बचने की आवश्यकता है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने इस अवसर पर कहा की जनता में जागरूकता से कोरोनावायरस संक्रमण की महामारी से बचा जा सकता है तथा क्षेत्रीय जन सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का यह प्रयास सराहनीय है।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन रवि घोष के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावरे, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव प्रवीण जैन युवा कांग्रेस के विक्रांत सिंह,शुभम नायडू, सहित क्षेत्रिय जन सूचना कार्यालय , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी बी एस ध्रुव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *