The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

गन्ना प्रोत्साहन राशि का भुगतान जारी, 18 करोड़ से अधिक की राशि का हुआ भुकतान

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में कारखाना में गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषकों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है। कारखाना द्वारा प्रथम चरण में राज्य शासन से प्राप्त कुल राशि में से 6500 कृषकां को राशि 7.50 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि 8.15 करोड़ रूपए का भुगतान की प्रकिया जारी है।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी भूपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा विगत पेराई सीजन 2021-22 में कुल 345003 मेट्रिक टन गन्ने की खरीदी की गई थी। जिसमें 11.83 प्रतिशत रिकव्हरी के मान से कुल क्विंटल 407572 शक्कर का उत्पादन किया गया था। कुल गन्ना राशि 95.05 करोड़ रूपए एवं अतिरिक्त रिकव्हरी राशि 23.01 करोड़ रूपए का भुगतान कारखाना द्वारा पहले से कर दिया गया है। वर्तमान पेराई सीजन 2022-23 में कारखाना द्वारा आज 02 फरवरी 2023 तक 235799 मेट्रिक टन गन्ना खरीदी कर 11.91 प्रतिशत रिकव्हरी के मान से कुल 252745 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है, जो कि कारखाना स्थापना काल अभी तक सर्वोच्च रिकव्हरी है। कारखाना द्वारा इस पेराई सीजन में 03 दिसंबर 2022 तक गन्ना बेचने वाले गन्ना विक्रेता कृषकों को 18.14 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। शेष राशि के भुगतान की प्रकिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *