शांति समिति की बैठक संपन्न,आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की आम लोगों से की गई अपील

Spread the love
“सुभाष रतनपाल जर्नलिस्ट”

जगदलपुर। इस महीने के 18 तारीख को होलिका दहन एवं शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कलेक्टर रजत बंसल के अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जगदलपुर शहर व बस्तर जिले वासियों से बस्तर के परंपरा एवं तासीर के अनुरूप हमेशा की तरह अभी हाल में ही आने वाली होली एवं शब-ए-बारात त्योहारों को भी आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि सभी धर्मों एवं संप्रदायों का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ सभी धर्मों के पर्वो तथा उत्सवों को मनाने की बस्तर में विशिष्ट परंपरा रही है। उन्होंने यह परंपरा आगे भी अनवरत जारी रहने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने जगदलपुर शहर एवं बस्तर जिले के सभी प्रबुद्धजनों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने में सहयोग करने की अपील भी की। रजत बंसल ने कहा कि आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार के आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने होली त्यौहार के दिन समुचित मात्रा में पानी, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ-साथ जगदलपुर शहर तथा आवश्यकता पढ़ने पर जिले के सभी अस्पतालों में त्वरित चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों को आने वाले त्योहारों को बधाई एवं शुभकामनाए भी दी।
महापौर सफीरा साहू ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए हम सभी ने विभिन्न त्यौहारों को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर मनाया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है किन्तु हम सभी को एक जागरूक नागरिक होने के परिचय देते हुए सावधानी पूर्वक त्यौहार मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने जगदलुपर नगर निगम के सभी पार्षदों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों के आयोजन को सुनिश्चित कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने सामाजिक सद्भावना एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों का आयोजन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के रोकथाम हेतु मुखौटे पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ नशापान, तेज गति से वाहन चलाने आदि पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु जगदलपुर शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है।
बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने रंगों का त्योहार होली एवं शब-ए-बारात के निर्विघ्न आयोजन हेतु प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.