केंद्र सरकार की कुनीतियों के जनता हुई परेशान
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। एनएसयूआई ने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहा है। आम जनता के सामने समस्याएं खड़ी हो रही है। युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है। जनता महंगाई के कारण परेशान है। एनएसयूआई शहर अध्यक्ष तेजप्रकाश ने कहा भाषणबाजी, जुमलों और बातों से जनता का भला नहीं होगा। 2014 से पहले महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को भला-बुरा कहने वाले भाजपाई नेता तेजी से बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर मौन धारण किये हुए हैं, देश में 105 रुपये पेट्रोल के दाम हो चुके है पर अब भी मोदी सरकार को बेकसूर जनता पर तनिक भी तरस नही आ रहा है और जनता को लगातार लुटा जा रहा है !
केंद्र सरकार को देश में गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर ध्यान देना होगा तभी देश विकास की ओर जाएगा।