चाकूबाजी मामले में तीन आरोपियों को पुलिस किया गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक
जगदलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर के पास दो दिनों पहले हुए चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते गुरुवार को दलपत सागर के पास दो भाई बबलु नायडू उर्फ बजरंगी और अजय नायडू एक ठेले में चाय पी रहे थे। तभी वहां अचानक सुमित पांडेय, अजय कुमार और एक अन्य पहुंच गए। इसके बाद सुमित और उसके साथियों ने बबलू और अजय से किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सुमित ने अपने पास रखे चाकू से दोनों भाईओं पर हमला कर दिया। इस हमले में बबलू और अजय बुरी तरह से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल मेकॉज में बेहतर इलाज के भर्ती कराया गया। इधर पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पतासाजी के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले से जुड़े एक नाबालिक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस नाबालिक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की। वहीं पुलिस ने आज इस मामले के मुख्य आरोपी सुमित पांडेय (25) निवासी पनारापारा और अजय कुमार (28) निवासी पनारापारा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत कार्यवाही की है।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”