The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

खेल में भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास अन्यो से अच्छा होता है – शरद लोहाना

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। सेमरा वारियर्स क्रिकेट क्लब सेमरा डी एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में भव्य जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सेमरा डी धमतरी में किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुंजा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्षा साहू जनपद सदस्य धमतरी, गौरी शंकर पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता धमतरी, रामचंद्र कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा डी, तरुण राय अध्यक्ष जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ,  मुकेश ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कसही, ओम प्रकाश सेन वरिष्ठ कांग्रेस नेता, घना राम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सेमरा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर एवं क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल या स्पोर्ट्स क्रियाओं में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने देता है। यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है। खेल में हार जीत होती रहती है। हारने वाले खिलाड़ियों को हमेशा जितने के लिए और कड़ी मेहनत करना चाहिए। जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू ने कहा कि खेलती लोगों में आपसी प्रेम सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है इसमें हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम है इस स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। गौरी शंकर पांडे ने कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ी ने अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर देवीलाल साहू, हीरालाल साहू, संदीप निर्मलकर, खिलेंद्र साहू, डोमन लाल साहू, देवानंद साहू, पुनाराम यादव, चुन्नीलाल साहू, रामेश्वर दीवान, सोहन साहू, संजय सेन, कुमेश्वर, पुष्कर, योगराज, दुष्यंत, सतीश, मिलेंद्र, कीर्ति कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *