The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पुलिस सतर्क, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाई गई पेट्रोलिंग

Spread the love

”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के अवसर पर शहर में अमन चैन और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा फिर एक बार पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त पेट्रोलिंग करा कर दिवाली के अवसर पर कोई अप्रिय घटना ना हो जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई के निर्देश पर तथा ऑप्स लोकेश देवांगन, गौरव राय के मार्गदर्शन में फिर एक बार त्यौहारोको देखते हुए शहर जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही हैं। ताकि जिले भर में शान्ति और अमन चैन बना रहे। आज शहर के आउटर इलाको जैसे नंदाई चौक, बंसतपुर चौक, शांतिनगर, चिखली, स्टेशन पारा सहित शहर के मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, माहावीर चौक, भदौरिया चौक आदि क्षेत्रो में अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग कराई जा रही है। सभी थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जहा कही भी आयोज हो रहे है, वहा विशेष तौर के पुलिस की पेट्रोलिंग कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *