सूने मकान की खिड़की तोड़ घरेलू समान चोरी करने वाले 5 चोरों को पुलिस ने किया ​​गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में सूने मकान की खिड़की, दरवाजे, पंखे और अन्य उपकरण चोर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरी के आरोपित समेत पांच लोगों को पकड़ा है। आरोपित के कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर के शासकीय आफिसर कॉलोनी में रहने वाले राजेश तिवारी का मंगला के गुस्र्देव कालोनी में मकान है। पांच नवंबर को उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान की खिड़की गायब है। इस पर उन्होंने बिलासपुर आकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उनके मकान से खिड़की, दरवाजे, पंखे, नलों की टोटियां और अन्य सामान पर कर दिया। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि उसलापुर आनंदनगर में रहने वाले गोलूदास मानिकपुरी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने संदेही को पकड़कर पूछताछ की। इसमें आरोपित ने बताया कि उसने चोरी का सामान मिनी बस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र गेंदले, अजय मसीह निवासी अमेरी, नारायण पात्रे निवासी सिरगिट्टी और सुनीता निर्मलकर निवासी मिनी बस्ती के पास बेचा है। इस पर पुलिस ने खरीदार को पकड़कर उनके पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.