हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने इस अभियान के सफल होने पर इससे जुड़े समस्त लोगों को दी बधाई
रायपुर । हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने इस अभियान के सफल होने पर इससे जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ये कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के पावन पर्व पर हर वर्ग के लोगों ने काफी हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक रूप में स्वीकार किया है। हमारी कोशिश थी कि लोगों को झंडा उपलब्ध कराया जाए और हमने इस अभियान के तहत बड़ी मात्रा में लोगों को तिरंगे उपलब्ध कराए।
भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए इस अमृत महोत्सव से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का पुनर्जागरण हुआ और हम सबके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
मेरे कार्यालय द्वारा लगभग लाखों की संख्या में लोगों को तिरंगा उपलब्ध गया। इस के प्रचार प्रसार के दौरान स्कूली छात्रों के द्वारा राष्ट्रीय गायन, विशाल तिरंगा रैली, प्रभात फेरी और रंगारंग आभूषणों सहित देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन; सार्वजनिक स्थानों, मेलों, व विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में किया गया। वहीं युवा वर्ग के द्वारा देश भक्ति संगीतों के साथ बाईक रैली एवं चौक चौराहो, उद्यानों पर ध्वजारोहण कर आजादी की 75वें वर्ष को अमर बनाने का प्रयास किया। घर के बड़े बुजुर्ग, अमीर-गरीब सभी ने अपने सामर्थ के अनुसार ध्वजारोहण के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घर पर बहुत ही उत्साह के साथ तिरंगा लहराया।
सभी वर्गों के द्वारा जिस स्नेह से तिरंगा लहराया वह एक अद्भुत और जागरूक भारत का आदर्श उदाहरण है। मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अमृत प्रदान करने वाला यह राष्ट्रवादी परिकल्पना धरातल पर सकारात्मक प्रदर्शित हुई। इस आयोजन में हर वर्ग, जाति, धर्म, समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मैं उनके लिए कृतज्ञ हूं। उनका यह सहयोग और राष्ट्र के लिए समर्पण सकारात्मक रूप लेगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है।
आप सभी को मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि नए युग व राष्ट्र के नवनिर्माण में इसी प्रकार से आप सभी का सहयोग एवं मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहेगा।