शराब के नशे में पुलिस आरक्षक ने युवक को बुरी तरह पीटा,आराक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक पर मारपीट का आरोप है।20 फरवरी की रात शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और वर्दी का धौंस दिखाकर जमकर दादागिरी भी की। यही नहीं शराब के नशे में धुत आरक्षक ने खुर्सीपार निवासी प्रवीण की जमकर पिटाई भी कर दी। पीड़ित प्रवीण ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो गया है। बता दें कि शिकायत में बताया गया है कि खुर्सीपार थाना में ही आरोपी आरक्षक चंदन सिंह पदस्थ हैं,अपने थाना क्षेत्र में ही चंदन सिंह ने शराब पीकर गुंडागर्दी कर रहा था। उसी दौरान 20 फरवरी की रात रास्ते में प्रवीण दिखा, जिसे आरक्षक ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद मामला थाने पहुंचा। इसके बाद मारपीट और आरक्षक के द्वारा दादागिरी के इस मामले पर पुलिस ने मुलाहिजा भी करवाया है। मुलाहिजा रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि आरक्षक शराब के नशे में धुत था। एल्कोहल की मात्रा आरक्षक के शरीर में पाई गई है। पुलिस की गुंडागर्दी से क्षेत्र के काफी दहशत में है। खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्ध हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

