The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश दस जुआरी गिरफ्तार,11 लाख नगद जब्त

Spread the love

दुर्ग । दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम ने भिलाई तीन इलाके में जुए की फड़ में छापेमारी करके 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से लगभग 11 लाख नगद जब्त किया है। इतनी बड़ी कार्रवाई से जहां एएसपी की स्पेशल टीम की वाहवाही हो रही है तो वहीं भिलाई तीन पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर एएसपी की स्पेशल टीम ने शुक्रवार देर शाम इस पर कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद भिलाई तीन पुलिस को बुलाकर आरोपी सौंपे गए। इससे साफ है कि इतना बड़ा जुआ खेले जाने की जानकारी भिलाई तीन टीआई को थी।एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि भिलाई तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसाकला के खार में रोजाना जुआरियों का मजमा लगने की जानकारी मिल रही थी। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। जुए के फड़ में दबिश देने की जानकारी मात्र तीन से चार अधिकारियों को ही थी। इसकी जानकारी भिलाई तीन थाना को भी नहीं दी गई थी। स्पेशल टीम सिरसाकला खार में जब पहुंची वहां जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर जैसे ही दबिश दी वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने यहां से सतनामी पारा सिरसा निवासी मुरली साहू 42वर्ष, सेक्टर-2 निवासी शिव शंकर भट्ट 55वर्ष, राजनांदगांव के लाल खान 55वर्ष, रायपुर के अमरलाल तलरेजा 47वर्ष, सेक्टर-1 के सौरभ कुमार 32वर्ष, रायपुर के कमल सचदेव 31वर्ष, प्रकाश पाल 40वर्ष, देव कुमार 58वर्ष, सुपेला के दिनेश साहू 38वर्ष और पाटन निवासी श्याम दास सिन्हा 63वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 11 लाख रुपए नगद रकम भी जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *