The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को मिली सफलता

Spread the love

कवर्धा। मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कवर्धा से थाना कवर्धा में शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ कि कवर्धा शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड से पैसा प्राप्त होने के उपरांत भी एटीएम मशीन द्वारा उक्त राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में ऑनलाईन शिकायत कर उक्त राशि न मिलने कि शिकायत कर उक्त राशि को पुनः प्राप्त कर धोखाधड़ी किया जा रहा है। • शिकायत के संबंध थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर संबंधित बैंक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किया गया। जिस पर भारतीय स्टेट बैंक के उक्त शिकायत के आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 773/21 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर एटीएम कक्ष की प्राप्त फुटेज में संदेहियों के हुलिया के आधार कवर्धा शहर में स्थित होटल, ढाबा, लॉज की चेकिंग कर घटना को लॉज में रुके व्यक्तियों की जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उत्तरप्रदेश राज्य पार्टी रवाना कर संदेही अमरनाथ चौहान पिता जयप्रकाश। नारायण चौहान उम्र 26 साल साकिन कुड़ावा थाना हलघर जिला मऊ उत्तर प्रदेष एवं 02 दिवाकर यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 27 साल साकिन जनौर थाना महराजगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश की पतासाजी कर उनसे पूछताछ करने पर कवर्धा शहर में जाकर भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से धन अर्जित किया जाना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 3.90 लाख रूपये बरामद किया गया। जिन्हें विधिसंगत वापस थाना कवर्धा लाकर बारिकी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताये कि ये दोनों विद्यार्थी है तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से उत्तरप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा शहर आकर अपने साथ लाये विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में। छेड़छाड़ कर रकम आहरण कर संबंधित बैंक के एटीएम कार्ड के संबंधित एटीएम कार्ड के बैंक को फोन करके ऑनलाईन कस्टमर केयर नंबर से शिकायत करते थे कि हमारी राशि हमें नहीं मिली है तथा हमारा पैसा कट गया है तब हमारी झूठी शिकायत पर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती थी। इस प्रकार घटना को अंजाम देते थे। जिसके आधार पर आरोपी अमरनाथ चौहान पिता जयप्रका नारायण चौहान उम्र 26 साल साकिन कुडावा, थाना हलघर जिला मऊ उत्तर प्रदे। एवं दिवाकर यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 27 साल साकिन जनौर थाना महराजगंज जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश का कृत्य अपराध धारा 420.120बी 34 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से विधिसगत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया है। मामले की विवेचना दौरान अवैध लेन-देन हुए बैंक खातों को चिन्हांकित कर संबंधित बैंक से होल्ड की कार्यवाही किया जा रहा है।

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *