पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ किया कार्रवाही,चार लोगों से 200 पौव्वा मशाला देसी शराब व 75 पाउच कच्ची शराब जब्त
बलौदा बाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के लिए छुपाकर रखने की सूचना पर रेड की कार्रवाई कर एक खण्डहर नुमा मकान से 130 पौव्वा देसी मशाला शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पलारी थाना पुलिस को 4 जुलाई को सूचना मिली की अमन कुमार महेश्वरी पिता सुदर लाल महेश्वरी उम्र 21 वर्ष ग्राम मुडपार संडी सतनामी पारा निवासी अपने घर बाडी के पीछे स्थित खंण्डहर ग्राम मुडपार में बिक्री के लिए अवैध शराब छिपाकर रखा है । सोमवार की देर शाम मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही गई आरोपी एक अपने घर के पीछे बाड़ी में एक खण्डहर नुमा मकान में छीपाकर दो सफेद प्लास्टिक बोरी जिसमें देसी मसाला शराब कुल 130 पौवा बरामद किया गया ।जिसकी अनुमानित कीमत 14.300 रुपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं एक व्यक्ति अपने दुकान में अवैध शराब छुपाकर बिक्री करने रखने की सूचना पर पलारी थाना पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से 36 पौव्वा देसी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनिल भतपहरी उर्फ लल्ला उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुडपार पलारी बताया है। अवैध शराब रेड कार्यवाही में ग्राम संडी मुडपार रेड की कार्रवाई की गई। जहां एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए रखा था, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 34 पौव्वा देसी शराब जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बसंत टंडन उर्फ भोला पिता सुरेश टंडन उम्र 24 वर्ष निवासी मुडपार इंदिरा कालोनी थाना पलारी बताया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही की गई है।इसी तरह कसडोल पुलिस ने भी सोमवार 4 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर ग्राम बाजारभाठा में छापा मारकर एक व्यक्ति के घर से परछी में छुपाकर रखा एक प्लाटिक बोरी में 75 पाउच देसी अवैध शराब अनुमानित कीमत 3000 रुपये को जब्त किया है।पकड़े गए आरोपी से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम हीरो केंवट 32 वर्ष निवासी बाजारभाठा बताया है।