दहेज में 2 लाख रुपये और बाइक नही मिलने पर विवाहिता से मारपीट,पति सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
बालोद। जिले में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पति व उसके सास,ससुर व जेठानी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लिमोरा बालोद निवासी जितेश्वरी साहू 26 वर्ष ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक व 2 लाख रुपये की मांग कर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करते है।1.06.2022 को समय 09.30 से 10.30 बजे के मध्य पीड़िता के साथ उसका पति भूषण, सास बिन्दाबाई, ससुर जैलसिंह, डेडसास गणेश्वरी साहू के द्वारा दहेज में मोटर सायकल व नगदी 2 लाख रू. नहीं लाये हो कहकर एवं संतान पैदा नहीं हो रहा है इस बात को लेकर झगड़ा लड़ाई एवं मारपीट किये और जान से मारने की धमकी दिया। पहले भी इसी बात को लेकर कई बार मारपीट और गाली-गलौच कर चुके है। 1 जून को प्रार्थिया ने उनके डर से अपने आप करमे में बंद कर अपने छोटे भाई को मोबाईल से हालात को बताया जिसके बाद पिता भाई और मायके पक्ष के कुछ प्रमुख व्यक्ति पीड़िता के ससुराल आकर उसे सुरक्षित थाना बालोद में ले जानकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीड़िता के पति सहित कुल परिवार के 4 लोगों के खिलाफ दजेह प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।