वाहन शाखा,एसएलआरएम सेंटर,टिकरापारा जल भराव क्षेत्र, इंडोर स्टेडियम का आयुक्त विनय कुमार ने किया निरीक्षण
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।शहर के विकास को गति देने के लिए आयुक्त विनय कुमार द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा। बड़े निर्माण कार्य,वार्डो में हो रहे निर्माण कार्य,नालों की सफाई,बरसात के पूर्व जल भराव क्षेत्र का जायजा,निगम की आय में बढ़ोतरी हो या शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना सभी कार्यों में आयुक्त विनय कुमार गंभीरता से लेते हुए शहर विकास में जमीन स्तर पर कार्य कर रहे। इसी क्रम में आज सुबह निगम के आला अधिकारियों के साथ निगम की वाहन शाखा, तहसील आफिस के बाजू एवं पोस्ट ऑफिस वार्ड एसएलआरएम सेंटर,टिकारा पारा के जल भराव के संभावना स्थल, इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
एसएलआरएम का लिया जायजा
तहसील ऑफिस के बाजू एवं पोस्ट ऑफिस वार्ड में स्थित एसएलआरएम सेंटर का आयुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने सेंटर के बाहरी परिसर एवं अंदर की व्यवस्थाओं का सघन रूप से जायजा लेते हुए कचरे के पृथकीकरण एवं उसके प्रबंधन पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सेंटर की साफ-सफाई तथा वहां की बेहतर व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आयुक्त ने वहां पर कार्यरत सुपरवाइजर व स्वच्छता दीदियों की सराहना करते हुए यूजर चार्ज 100 प्रतिशत करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
वाहन शाखा का किया निरीक्षण
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में संलग्न वाहनों का आयुक्त विनय कुमार ने जायजा लेते हुए संपूर्ण जानकारी ली साथ ही वाहन प्रभारी को सभी गाड़ियों को फिट रखने हेतु रूटीन चैकअप करवाते रहने का निर्देश दिया।
टिकरापारा वार्ड खपरी तालाब और भंडार तालाब जलभराव स्थिति का लिया जायजा
टिकरापारा वार्ड में खपरी और भंडार तालाब जलमग्न स्थिति को जानने आयुक्त विनय कुमार द्वारा उक्त स्थल का जायजा लिया। तथा अधिकारियों को पानी निकासी व्यवस्था करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया ताकि आगामी समय में आम नागरिकों को जल भराव से परेशानी का सामना न करना पड़े।
इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
आयुक्त विनय कुमार द्वारा निगम की संपत्तियों का लगातार जायजा लिया जा रहा है इसी क्रम में आज इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए एक अच्छा मार्केट की संभावना को देखते हुए इंदौर स्टेडियम के सामने रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से कॉन्प्लेक्स निर्माण की कार्योजना तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एस.आर सिन्हा,विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमेश देवांगन,आशीष शर्मा,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।