प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर ली एक उच्च स्तरीय बैठक

Spread the love

THEPOPATLALप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की है। कैबिनेट सचिव की ओर से उनको यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के भारत सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि उन सभी छात्रों के परिवार के सदस्यों से संपर्क करें, जो यूक्रेन में हैं और उनको सरकार की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दें।जानकारी के मुताबिक, हाईलेवल मीटिंग में में पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें यूक्रेन से निकालने को प्राथमिकता पर रखने के लिए कहा है। छात्रों को निकालने में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई है। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए केंद्र सरका ने सोमवार को चार केंद्रीय मंत्रियों- हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.