राहुल गांधी के फूड प्रोसेसिंग लगने वाले बयान पर सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में फूड प्रोसेसिंग लगने वाले बयान को लेकर भाजपा सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी के बयान पर राज्य सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए की किन किन जिलों में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए गए हैं। कहां पर टमाटर और धान की खरीदी के बाद तुरंत पैसा दिया जा रहा है।भाजपा नेता राहुल गांधी के बयान को छत्तीसगढ़ की विश्वसनीयता से भी जोड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि राहुल गांधी के इस बयान से उत्तर प्रदेश की जनता भ्रमित हो रही है। रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर हम राज्य सरकार से सच जानना चाहेंगे। विधानसभा में भाजपा विधायक राज्य सरकार से सच जानना चाहेंगे।भाजपा के इन आरोपों पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि बीजेपी को दृष्टि दोष है। छत्तीसगढ़ में हो रहा विकास उन्हें दिखाई नहीं दे रहा। उनका कहना है कि राज्य में 200 से ज्यादा फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए वित्तीय प्रावधान कर लिया गया है। लघु वनोपज का वैल्यू एडिशन किया जा रहा है।