राजधानी की ममता झा बनी मिस, मिस्टर और मिस्टर टीन्स इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता की ब्रांड अंबेस्डर
रायपुर । राजधानी रायपुर की ममता झा ने सिलिगुड़ी डोअर्स नेश्नल पार्क में आयोजित मिस, मिस्टर और मिस्टर टीन्स इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता की ब्रांड अंबेस्डर जीत कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
ममता ने बताया कि सोलह साल पहले उनके पति से तलाक हो गई थी। जिसके बाद वे अपने दो बच्चों को पालने के लिए लगातार संघर्ष् करती रही। आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचकर बहुत खुशी है। उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर 2017 में शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हर लड़की को अपने ख्वाहिश पूरे करने के अधिकार है। अक्सर लड़किया अपनी खुशियों का गला घोंटकर जीती है। लड़कियों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वे हमेशा आगे रहती है। ममता ने कहा है कि वे जिन्हें मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ने का शौक है उन्हें सपोर्ट करने के लिए तैयार है।
2022 में सिलिगुड़ी डोअर्स नेश्नल पार्क में आयोजित मिस, मिस्टर और मिस्टर टीन्स इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता की ब्रांड अंबेस्डर जीती है। उन्हें एक लाख रूपए का क्राउन और डेढ़ लाख की इनाम राशि दी गई है।