The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

रामचरित्र मानस मोटिवेट करने का काम करते हैं: डॉ. मुन्नालाल देवदास

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । जीवन में दुख और सुख दोनों लगा रहता है अच्छा बुरा के भेद को जानना बहुत जरूरी है रामचरित्र मानस हमें ना सिर्फ बताते हैं बल्कि मोटिवेट करने का काम भी करते हैं। उक्त बातें पितईबंद में आयोजित एक दिवसीय मानस संगोष्ठी में जिला मानस संघ के संरक्षक डॉ मुन्नालाल देवदास ने व्यक्त किया। मम राजीव लोचन जिला मानव संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि जिला मानस लगातार लोगों को जोड़ने का काम कर रही है प्रभु रामचंद्र जी ने सबको अपने साथ जोड़कर एक विशाल सेना खड़ी कर दी थी हम इस समिति के माध्यम से लोगों को रामायण पढ़ने एवं राम की चारित्रिक विशेषताओं को बताने का प्रयास कर रहे हैं। कोमा से पधारे भक्ता बसंत साहू ने कहा कि रामायण जनमानस को अनुशासन दिया है। अच्छे जीवन जीने के लिए इनका महत्वपूर्ण योगदान है। रामचंद्र ने प्रत्येक कार्य को अनुशासन में रहकर ही किया है। रामचरित्रमानस के नायक राम की चारित्रिक विशेषताएं आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने रामायण के प्रसंग पर अनेक जानकारियां दी। परतेवा के श्रीराजीवलोचन मानस मंडली के व्याख्याकार गजानंद साहू ने कहा कि राम कथा सुनना बहुत बड़ा पुण्य माना जाता है। अवसर मिले तो लाभ जरूर उठाएं। आजकल रामायण में लोगों का रुझान कम होते जा रहा है जो चिंतनीय है। हमारे प्राचीन धर्म ग्रंथों के प्रति श्रद्धा होनी जरूरी है वैसे भी राम कथा जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल देती है। इसे देश विदेश में पढ़ी जाती है। व्याख्याकारों को भी चाहिए कि जब भी प्रस्तुति दे अच्छी तैयारी के साथ श्रोताओं के बीच में उपस्थित हो। मानस मंडली राजिम के टीकाकार श्रवण साहू ने कहा कि रामायण के दोहा चौपाई मंत्र के समान है। इन्हें पढ़ने सुनने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है इसलिए प्रत्येक घरों में इनका पठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को कम से कम प्रेरित करके ही सही प्रतिदिन पांच चौपाई जरूर पढ़ाए। इससे एक सकारात्मक माहौल बनेगा। रावड़ के टीकाकार टीकमचंद सेन ने सुंदरकांड प्रसंग पर कहा कि हनुमान लंका जाने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन जामवंत के द्वारा प्रेरित करने पर वह तैयार हो गए। जाने से पहले हनुमान ने खुद का परीक्षण किया और राम की कृपा से लंका चले भी गए तथा सीता माता का पता लगाकर वापस आ भी गए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने आप को कभी भी कमजोर ना समझे। कोई भी काम करने के लिए उत्साह, लगन एवं श्रम की आवश्यकता होती है। मानव शक्ति केंद्र के फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार यादव, खुमान ध्रुव, कृपाराम यादव, लोकनाथ साहू ने भी अलग-अलग प्रसंगों पर अपनी बात रखें। मुख्यअतिथि के रुप में उपस्थित सरपंच पूनम बंजारे, जिला मानस संघ के संरक्षक डां. मुन्नालाल देवदास, मम राजीव लोचन जिला मानस संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर, त्रिवेणी संगम मानव शक्ति केंद्र के अध्यक्ष रामअवतार यदु ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश साहू, दुर्गेश तिवारी एवं संतोष कुमार सोनकर ने किया। इस मौके पर चौबेबांधा के भजन मंडली दीपक श्रीवास की टीम ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उपस्थित सभी वक्ता एवं कलाकारों का श्रीफल तथा वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देव यदु, दानेश यदु, दशरथ देवांगन, युवराज खुटे, दौलत साहू, रामकुमार देवांगन, भारत साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *