लोरीक नगर गढ़ रीवा में 5अप्रैल को रामनवमी भव्य शोभायात्रा
THEPOPATLAL प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जय चंडी क्रीडा मंडल एवं लोरिक नगर गढ़ रीवा के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा 5 अप्रैल को रामनवमी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगां इस शुभ अवसर पर समस्त श्रद्धालुओ से निवेदन है कि इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।यह कार्यक्रम की जानकारी प्रफुल्ल साहू ने दी।