सलमान खान जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे,बॉलीवुड के दबंग खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की बातचीत
रायपुर। अपनी अपकमिंग मूवी टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की है। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने सलमान खान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बातचीत करवाई है। नई दिल्ली में शूट के दौरान गौरव द्विवेदी सलमान खान से एक होटल में मिले, उन्होंने छत्तीसगढ़ की फिल्म पॉलिसी के बारे में सलमान खान को बताया और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन मिलाया। फोन की दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे और इधर, सलमान खान ने नमस्कार मुख्यमंत्री जी कहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सलमान खान का अभिवादन स्वीकारते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछताछ की। सलमान खान ने बताया कि वह टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी से बॉलीवुड की टीम को यहां फिल्म शूट करने में काफी आसानी होगी। सलमान खान को मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया,जिसे बेहद खुशी से सलमान खान ने स्वीकारा और जल्द ही समय निकालकर छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।