हिंदू स्वराज में एक परम प्रतापी योद्धा और श्रेष्ठ रणनीतिकार थे वीर शिवाजी : रंजना साहू
धमतरी। देश में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले भारत माता के वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर नमन करते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कहा कि अदिति वीर योद्धा एवं मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जिन्होंने भारतीय हिंदू संस्कृति को पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए एक नई दिशा दिखाइ वे हिंदी स्वराज के संस्थापक के रूप में कुशल प्रशासक के साथ-साथ महान योद्धा होते हुए उन्होंने कीर्तिमान पूरे भारत में स्थापित किए, उनका वाक्य आज भी हम सभी भारतीयों के मुख पर है उन्होंने कहा था कि जब हौसले बुलंद हो तो पहाड़ भी एक मिट्टी के ढेर के समान होता है। यह शब्द मात्र महाराज छत्रपति शिवाजी की मां भारती के प्रति प्रेम भाव प्रगट हो जाता है, उनका यह वाणी सभी मां भारती के सपूतों के लिए स्मरण बिंदु हैं। छत्रपति शिवाजी का अदम्य साहस वीरता तथा स्वराज्य के प्रति सर्वस्व बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।