महिला कांग्रेस अध्यक्ष और महिला पार्षद के बीच हुई गाली गलौज और झूमाझटकी का मामला फिर से गरमाई
रायगढ़। नगर निगम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष और महिला पार्षद के बीच महीने भर पहले हुई गाली गलौज और झूमाझटकी का मामला फिर से गरमाने लगा है। मामले में महिला अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के 13 पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने जिला संगठन को शिकायत करते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।पार्षदों का कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे। ऐसे में कांग्रेस में चल रही अंदरूनी गुटबाजी और कलह एक बार फिर से उजागर हो गई है। बता दें कि 10 जनवरी को महिला पार्षद संजना शर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह के साथ जमकर विवाद हुआ था। महिला अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग के लिए पार्षदों ने पीसीसी से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने पर पार्षदों ने अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं मामले में जिला संगठन कलह या विरोध की बात को खारिज कर रहा है।