The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर समर्पण ग्रुप ने किया वृक्षारोपण

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती जगह-जगह मनाई गई। ग्राम पंचायत श्यामनगर में भाजपा कार्यकर्ता तथा समाजसेवी संस्था समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनकी स्मृति में नारियल,सल्फी,आम,कटहल जैसे बड़े आकार के पौधे का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता व एकता के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के योगदान का स्मरण किया। उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के प्रथम मंत्रिमंडल के सदस्य रहकर मंत्री पद का दायित्व निभा रहे थे लेकिन देश की अखंडता के लिए तत्कालीन सरकार की नीतियों से क्षुब्ध होकर मंत्री पद का त्याग कर उन्होंने कश्मीर में धारा 370 की बहाली के लिए अपना बलिदान दे दिया, उनके सपने को आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाकर मूर्त रूप प्रदान किया है। वही समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन का एकमात्र उद्देश्य देश की एकता और अखण्ड भारत का निर्माण करना था, उनका कहना था कि एक देश में दो विधान,दो प्रधान,दो निशान नहीं चलेंगे।आज के दौर में श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसा सिद्धांतवादी व्यक्तित्व युवा वर्ग के लिए प्रकाश स्तंभ के सम्मान है। वे मानवता के उपासक व सिद्धान्तवादी नेता थे उन्होंने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में बुलंदियों को छुआ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में हमेशा हमारे प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में रूपेंद्र साहू,जरइ श्याम सुंदर समिति अध्यक्ष सखाराम साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता कृश्लाल साहू,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सेवाराम साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,रिखी साहू,मनोज साहू,नेहरू साहू,कोमल साहू,लिकेश्वर साहू,पवन साहू,पुरुषोत्तम साहू,डायमंड साहू,हरिशंकर साहू,विपिन साहू,विक्रांत साहू,हेमंत साहू,चुम्मन,टोमन,भीषण साहू,भुवनेश्वर,
चन्द्रभूषण,देवा,अनिल,दीनबंधु, सहित पंचायत पदाधिकारी,स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *