पितईबंद में स्कूली बच्चों ने टीकारण के लिए किया प्रेरित

राजिम । शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितईबंद में कोरोना जागरूकता एवं कोरोना टीकाकरण के महत्त्व बतलाते हुए रैली निकाली गई। बच्चों ने गांव गली मोहल्ले में हम सब ने ठाना है कोरोना को दूर भगाना है जैसे नारों से अभिभावकों तथा ग्राम वासियों को संदेश देकर जागरूकता फैलाया। इस मौके पर प्रधानपाठक सुनील कुमार पांडे ने ग्राम वासियों को बताया कोरोना से डरना नहीं हैबल्कि लड़ना है। शासन के बताएं गाइडलाइंस का पालन करें सुरक्षा ही बचाव है स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में टीकाकरण किया जा रहा है पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज भी समय पर अवश्य लगाएं। रैली में स्टाफ शिक्षिका चंद्रप्रभा सोनवानी, योगेश्वरी साहू के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति यदु ,मनभा बंजारे एवं स्वास्थ्यकर्ता उत्तरा साहू उपस्थितथीं।