The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नौजवान पीढी को बरबाद करने वाली काँग्रेस की जमानत जप्त कराएं: बृजमोहन

Spread the love

खैरागढ़ । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा की नौजवान पीढी को नशे में डुबा कर बरबाद करने वाली काँग्रेस की जमानत जप्त कराएं।
श्री अग्रवाल खैरागढ़ उप चुनाव के अंतिम चरण के धुआंधार प्रचार के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं 10 दिनों से खैरागढ़ में हूँ और भूपेश बघेल से पूछ रहा हूँ कि कोई एक काम बताएं, जो आपने खैरागढ़ विधानसभा के लिए किया हो। अभी तक जवाब नहीं मिला है, बल्कि एक काम दिख रहा है कि पूरे प्रदेश की तरह यहाँ भी शराब की नदी बह रही है। पहले शराब दुकानों पर मिलती थी अब आनलाइन घर पहुंच सेवा शुरु हो गयी है। यह सरकार हमारे बच्चों को बिगाड़ने का काम कर रही है। उन्हें दारु, कोकीन और गांजा की आदी बना कर पीढियों को खराब कर रही है। इस सरकार को प्रदेश से कोई मतलब नहीं इन्हें तो अपना जेब भरना है और सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी को खुश करना है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि काँग्रेस ने कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे नहीं तो प्रत्येक बेरोजगार को 2500 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। उन्होंने पूछा मिला क्या? श्री अग्रवाल ने कहा अगर 42 महीने का हिसाब लगाएं तो यह सरकार प्रत्येक नौजवान का 1 लाख रुपये खा गई है। वैसे ही इसने वादा किया था कि हम निराश्रित, परित्यक्ता और वृद्धावस्था पेंशन को बढा कर 1000 रुपये और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन देंगे, मिला क्या। उसी प्रकार स्व सहायता समूहों का कर्जा माफ और मितानिनो की तन्ख्वाह बढाने की बात कही थी वह भी नहीं बढा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदा किया था उसे पूरा किया। हमारे भाजपा के शासन में खैरागढ़ में 5हजार करोड का विकास कार्य हुआ। स्कूल, कालेज, सामुदायिक भवन की बिल्डिंग बनी प्रधानमंत्री ग्रमीण सडक योजना के माध्यम से गाँव-गाँव में सडकों का जाल बिछाया गया, खैरागढ़ इदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय कि गरिमा गौरव बढाया और विकास किया। इस सरकार में तो सिर्फ ठन-टन गोपाल है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि खैरागढ़ के पूर्व विधायक राजा स्व. देवव्रत सिंह के हार्टफेल के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिम्मेदार है। देवव्रत सिंह जी पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलते थे और मिन्नत करते थे कि मेरे खैरागढ़ का विकास कर दो, उसे जिला बना दो लेकिन उन्हें तीन-तीन घंटे बिठाया गया उनका अपमान किया, जिसके कारण टेंशन में उनका हार्टफेल हो गया। देवव्रत सिंह जी की मौत का जिम्मेदार भी अगर कोई है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। आज जिला बनाने की बात कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि खैरागढ़ से काँग्रेस का यदि एक और विधायक जीत कर विधानसभा चला जाएगा तो सरकार को कोई अंतर नहीं पडेगा लेकिन आप भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल को जिताते हैं तो एक संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा कि मिठलबरा भूपेश बघेल सरकार तुम्हारी नीतियां गलत हैं। आपके राज में कोई विकास नहीं हो रहा, बल्कि पीढियाँ बरबाद हो रही हैं। 12 अप्रैल का मतदान खैरागढ़ विधानसभा और प्रदेश की किस्मत का फैसला करेगा। सरकार को विकास करने के लिए मजबूर करेगा। इसलिए इस चुनाव में भाजपा के सीधे सरल प्रत्याशी कोमल जंघेल को विजयी बनाएँ और काँग्रेस की जमानत जप्त कराएं।चुनावी सभाओं में पूर्व विधायक राम जी भारती, विक्रान्त सिंह, सचिन सिंह बघेल, दिनेश गांधी, छम्मन साहू, राज कुमार गुप्ता, अनिल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *