The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

NationalPolitics

चार राज्यों में 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका

Spread the love


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और यहां के बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का जलवा कायम है। आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल पर 1 लाख से अधिक वोटों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सु​प्रियो ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को 19,908 मतों के अंतर से हराया।बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने शानदार जीत हासिल की है। राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 35000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। अमर पासवान को 82562, ज​बकि बेबी कुमारी को 45909 मत मिले. वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले।छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. इस तरह लोकसभा की 1 और विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुल रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *