The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

श्रीकिशन खंडेलवाल ने किया युवा कांग्रेस कोरोना गाइडलाइंस जनजागरूकता पोस्टर का विमोचन,तृतीय दिन वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कार्यक्रम होगा

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । राजनांदगांव शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता महाभियान के द्वितीय दिन, लौट आया कोरोना जनजागरूकता पोस्टर का विमोचन एवं चस्पा छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल के द्वारा किया गया श्रीकिशन ने बताया की आगामी खतरे से जनता को सचेत करने, सावधान करने एवं सोशलडिस्टेंसिंग,सैनिटाईजर,मास्क का उपयोग एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने,जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे कोरोना जागरूकता महाभियान एक सराहनीय पहल है, खतरे से पहले लोगों को सचेत एवं जागरूक करने से ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं । ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख द्वारा चलाये जा रहे इस महाभियान का द्वितीय दिन था, इस सात दिवसीय महाअभियान के तहत तृतीय दिन 6 जनवरी को वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल रेलवे स्टेशन रोड में किया जाएगा, इस कार्यक्रम के तहत 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना लक्ष्य रखा गया है, जो भी बच्चे दोपहर 12 से 2:00 के बीच महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में वैक्सीन लगाएंगे उन्हें युवा कांग्रेस द्वारा उपहार दिया जाएगा, वैक्सीन के पूर्व बच्चों को एक सहमति पत्र माता पिता के हस्ताक्षर सहित जमा करना अनिवार्य रहेगा,इस कार्यक्रम में राजनांदगांव महापौर हेमा सुदेश देशमुख को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है । द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख, निखिल सागर, अभिमन्यु मिश्रा,जिला सचिव किशन सिन्हा, हितेश निषाद आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *