The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

निर्माणाधीन रेल लाइन में खड़े होकर सांकेतिक प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा….

Spread the love


कोरबा । दीपका,पेंड्रा रोड रेल कारीडोर अंतर्गत कृष्णानगर दीपका के प्रभावितों ने ऊर्जाधानी संगठन के साथ अपनी मुआवजा की मांग को लेकर आज निर्माणाधीन रेल पथ पर सांकेतिक प्रदर्शन किया ।गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर को जोड़ने वाली रेल लाइन दीपका क्षेत्र के वार्ड 07 कृष्णानगर दीपका तहसील कटघोरा जिला कोरबा से होकर गुजर रही है जिसमें 15 लोंगो का मुआवजा नही मिल पा रहा है जबकि उनके मकान ,बाड़ी ,कुआं ,बोर पेड़ पौधे आदि पेंड्रा रोड रेल कारीडोर में प्रभावित हो रहा है | उक्त सभी प्रभावितों का परिसंपति का निर्माण मूल भूमि खसरा न० 416 के अलग अलग हिस्से में हुआ है जिसे वर्ष 1990 से लेकर 1996 के मध्य काश्तकार घसिया वल्द दाऊ की निजी हक भूमि से सभी व्यक्तियों के द्वारा आपसी इकरारनामा से क्रय किया गया था | और अपरिहार्य कारणों से रजिस्ट्री नहीं करवाया गया था जिसके कारण मुआवजा भुगतान को रोक दिया गया है |उक्त भूमि एवं भूमि में बने मकान बाड़ी एवं अन्य सभी परिसम्पतियों का गेवरा पेंड्रा रेल कारीडोर में अर्जित कर लिए जाने के उपरान्त मौका जांच कर राजस्व विभाग के अधिकारियों पटवारी ,तहसीलदार द्वारा उपयुक्त कार्यवाही उपरान्त मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था और इस बाबत जिला प्रशासन को कई बार प्रभावितों द्वारा आवेदन किया जा चूका है किन्तु आज पर्यन्त तक मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है।आज ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ कृष्णा नगर दीपका में निर्माणाधीन रेल लाइन में खड़े होकर प्रदर्शन किया और मुख्य परिचालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेलवे लिमिटेड रायपुर को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर प्रभावित 15 लोंगो की सूची सलंग्न करते हुए तत्काल आधिपत्य की परिसंपत्तियों का मुआवजा प्रदान करने की मांग किया गया । सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने बताया है कि प्रभावितो को न्याय दिलाने के लिए प्रयास शुरू किया है और हमारी संगठन प्रभावितों के साथ एक सप्ताह उपरांत निर्माणाधीन रेल पथ में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ऊर्जाधनी संगठन अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ललित महिलांगे उमा गोपाल संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी सहित अनेक लोग शामिल थे।
‘बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *