नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत,कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शोक संवेदना व्यक्त की और पुलिस अधिकारियों को जाँच के निर्देश दिए
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के एक एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध 17 वर्षीय पुत्री की मृत्यु पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने दुःख व्यक्त किया। साथ ही इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और सूरजपुर की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से बात की। सीतापुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस संदर्भ में युवती के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश और उन्हें उचित जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया। मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी, जो 25 मार्च की शाम से अपने घर की दरवाजा नहीं खोल रही थी। यह देखते हुए पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, किसी तरह दरवाज़ा खोलने के बाद लड़की का निर्जीव शरीर पंखे से लटका मिला। यह आशंका जताई जा रही है कि उसका बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एसपी भावना गुप्ता ने फोन पर बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को बताया कि जब तक पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने निर्देश दिए हैं कि यदि यह हत्या और यौन प्रताड़ना का मामला है तो आरोपियों के साथ बिल्कुल ढिलाई न बरती जाए बल्कि सख्त कार्यवाही की जाए।