निलंबित एडीजी जीपी सिंह की मुस्कीले बढ़ी,कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का दिया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित जीपी सिंह को एसीबी की टीम ने आज रायपुर की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने जीपी सिंह को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जीपी सिंह को पुलिस ने गुरुग्राम से पिछले सप्ताह पकड़ा था। तब से जीपी सिंह एसीबी के रायपुर स्थित दफ्तर में पुलिस रिमांड पर थे। मंगलवार को जीपी सिंह की पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी। अदालत ने फैसला सुनाते हुए आईपीएस जीपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए है।