रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी संघों को किया निलंबित
रायपुर। अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारी संघ आरक्षित कर्मचारियों के डिमोशन को लेकर तीन दिनों से विरोध कर रहे हैं। इस बीच कर्मचारियों ने रवि शंकर शुक्ल विश्विद्यालय के कुलपति डा.केएल वर्मा से मुलाकात की। इधर नियमावली और आय-व्यय की जानकारी न देने को लेकर प्रबंधन ने विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी संघों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें पं. रविशंकर शुक्ल कर्मचारी संघ, अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारी संघ शामिल है। शासकीय नियमों के तहत रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से 11 कर्मचारियों का कक्ष अधिकारी के पद से वरिष्ठ अधीक्षक के पद पर पदावनत का आदेश निकाला गया है। इसे लेकर अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ तीसरे दिन लगातार विरोध जता रहे हैं। अजा-अजजा के कर्मचारी आदेश को वापस लेने वाले मांगों को लेकर कुलपति से मिले। वहीं आदेश वापस लेने की अपील की लेकिन कुलपति ने शासन के नियमों का हवाला देते हुए इससे साफ इन्कार कर दिया है।