स्वच्छ भारत मिशन- ग्रे-वाटर फीकल स्लज प्रबंधन पर कार्यशाला
रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में धूसर जल एवं फीकल जल स्लज प्रबंधन हेतु आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई है। कार्यशाला का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन एवं वाटर एंड के सहयोग से आर.सी.टी.आर.सी. झांझ, सेक्टर-24 नवा रायपुर अटल नगर में किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रे-वाटर एवं फीकल स्लज के मेनेजमेंट हेतु तकनीकी संरचानाओं के निर्माण की समझ विकसित करने के उद्देश्य से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की मिशन संचालक सुश्री इफ्फत आरा, राज्य समन्वयक जितेन्द्र साहू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सेे राज्य सलाहकार रूपेश राठौर, श्रीमती अभिलाषा आनंद, पुरूषोत्तम पंडा, सुश्री मधुरिमा मसीह एवं वाटर एंड से मानस विस्वाल उपस्थित थे।