रकम चोरी करने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करते आरोपी कैमरे में हुआ कैद ,एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में लगे एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रुपये चोरी करने की कोशिश की गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जिला जौनपुर उ.प्र. वर्तमान में मैत्री नगर रायपुरा चौंक रहवासी बिकाश कुमार दुबे 33 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की वह हिताची पेंमेंट सर्विसेस में काम करता है तथा छ.ग.में रिजन मैनेजर भी है। 26 अगस्त की रात्रि करीबन 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोतीनगर इंडियन आयल पेट्रोल पंप परिसर स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम मशीन में रखे नगदी रकम को चोरी करने की नीयत से किसी ने तोडफोड कर सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाया है। सिक्युरेंस नामक कंपनी ने अपना सर्विलांस हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाया है जिसके माध्यम से एटीएम में हो रही अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है तथा समय पर पुलिस को सूचित किया जाता है। एटीएम सर्विलांस टीम के द्वारा अलर्ट मेल आया कि मोती नगर रायपुर स्थित सार्वजनिक उपयोग के लिये हिताची कंपनी द्वारा लगाये इंडसइंड बैंक के एटीम मशीन में कोई अज्ञात व्यक्ति अंदर प्रवेश कर एटीएम मशीन में रखे रकम को चोरी करने की नीयत से तोडफोड कर दिया है। इसी बीच थाना टिकरापारा पुलिस के द्वारा मुंबई सिक्युरेंस हेड आफिस से प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर जाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के द्वारा अपराध धारा 457,380,427,511 भा.द.वि. व लोक संपत्तिप क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।