पेट्रोल, डीजल के वेट टैक्स को कम करने,सीमेंट,रेत की कीमत कम करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपाई उतरे सड़क पर,किया चक्का जाम

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल में वेट टेक्स को कम करने के बाबजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया।इसी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा ने प्रदेश भाजपा के आवाह्न पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर,जिला महामंत्री संतोष देवांगन व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष वैशाली रत्न पारखी ने संयुक्त रूप से बताया केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के वेट टेक्स में कम कर लोगों को राहत देने के बाबजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों के साथ छलावा करते हुए अभी तक वेट टेक्स में कमी नहीं किया है। जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त हैं और खुद को ठगे जाने का एहसास कर रहें हैं। उन्होंने आगे सीमेंट ,रेत की बढ़ते हुए कीमत में भी लगाम लगाने में प्रदेश सरकार नाकाम रहने की बात कही। किसान बिल वापस लेने के संबंध में रामपूर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सदा से किसान हितैषी रही है।यही कारण है कि किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसानों के खाते में प्रतिवर्ष छः हजार रुपये केंद्र द्वारा भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण प्रदेश की जनता की दुर्गति हो गई है।केंद्र द्वारा भेजा गया गरीब कल्याण अन्न योजना का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया।लगभग ढाई घंटे हुए चक्काजाम के दौरान एम्बुलेंस, स्कूली बच्चों के वाहन को छोड़ बाकी आवागमन पुर्ण रूप से बंद रही। इस धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम के कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, जिला महामंत्री संतोष देवांगन,टिकेस्वर राठिया,उपाध्यक्ष आलोक सिंह,नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा,सह-मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा, जिला संयोजक आईटी नवदीप नंदा,सोशल मीडिया जिला संयोजक अजय चंद्रा,संदीप सहगल,सरजू अजय,बबलू डहरिया, अनिता राजपूत, सुनील भटपहरे, पंकज सोनी,भरत पाल,गोरेलाल चंद्रा,कामता प्रसाद साहू,गायत्री दास,दीपक जायसवाल,अनूप यादव,सतीश झा,विकास झा,हेमलाल झारिया,ईश्वर प्रसाद साहू,मनोज लहरे,कृष्णा यादव,संजय अग्रवाल, अमरनाथ,अभिनाश त्रिपाठी, रजत खूंटे,लल्लन सिंह,आकाश सक्सेना, योगेश मिश्रा,परविंदर सिंह,सतविंदर पाल सिंह बग्गा,ललिता डिक्ससेना,नरेंद्र देवांगन,बुधवार साय यादव,सुश्री रितु चौरसिया, पुराईन बाई कंवर,पुष्पा कंवर,विजय साहू,फिरत साहू,प्रेमचंद पांडे,प्रवीण राय,पूनम केशरवानी,सावित्री चौहान,कमला देवी,गिरिजा बाई,खेल बाई,सुकृता कंवर,मुकुंद सिंह कंवर,जनक सिंह राजपूत, किशोर साहू,विक्कू साहू,विक्की तिवारी,राकेश चौहान, नरेंद्र साहू,राकेश सूर्यवंशी, नरेंद्र कश्यप, जमुना दास,राजेन्द्र मिश्रा,संदीप कर्ष, दिनेश कुमार,यशवंत साहू,असलम खान,राकेश वर्मा,उमेश पटेल,विकास चौहान,विकास पटेल,सत्या यादव,वीरेंद्र पटेल,मिंटू पटेल, गोविंद पटेल,अमित यादव,संतोष पटेल, राजेन्द्र पटेल,योगेश यादव,दुर्गा यादव,दिलबाई सहित भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.