The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बालगृह से भागे बच्चें का पांच दिन बाद मिला शव…

Spread the love

” बीएम यादव की रिपोर्ट “

कोरबा। बाल गृह कोरबा दर्री से भागकर अपने मित्र के साथ कोहड़िया के समीप नहर में नहाने उतरे युवक के नदी में बह जाने के लगभग पांच दिन बाद उसका शव विद्युत उत्पादन कंपनी संयंत्र के सायफन में फंसा हुआ मिला। नहर में नहाते समय एक युवक को शव दिखा था उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

19 फरवरी करीब सुबह 7 बजे सिंचाई कॉलोनी दर्री स्थित बालगृह का कक्षा सातवीं में अध्ययनरत 13 वर्षीय बालक व एक अन्य बालक के साथ सायकल में शिव नगर नहर की ओर चला गया था। नहर में नहाते वक्त बालक डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बालक के साथ गए साथी के जानकारी देने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की।

नहर में पानी छोड़े जाने से जलस्तर अधिक होने पर रेस्क्यू अभियान में गोताखोर की टीम को दिक्कतें आ रही थी। नहर में जलस्तर कम होने पर आज 5 वें दिन गोताखोरों ने लापता बालक का शव नहर से बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *