The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

30 शादियां करने वाली लूटेरी दुल्हन पकड़ाई,महिला को पकड़ने पुलिस वाला बना दुल्हा तब आई गिरफ्त में

Spread the love

राजस्थान। आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक लूटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। जो अब तक 30 लोगों से शादियां रचा चुकी दुल्हन रीना को मध्यप्रदेश के जबलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रीना एक साल पहले शादी के नाम पर 5 लाख रुपये लेकर भागी थी। उसी केस के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है।
सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार 12 दिसंबर 2021 को जोधपुरा निवासी प्रकाशचंद्र भट्ट ने एक केस दर्ज करवाया था। भट्ट ने बताया कि जुलाई 2021 में एजेंट परेश जैन ने मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी रीना ठाकुर के साथ उसकी शादी करवाई थी, शादी के एवज में रमेश और रीना ने उससे 5 लाख रुपये लिए थे। रीना शादी के 7 दिन तक ससुराल में रहने के बाद वह उसके साथ जबलपुर चली गई। वापस आते समय रास्ते में रीना ने दूसरे लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई और अपने साथियों के साथ भाग गई। इसके बाद परेश जैन और रीना ने अपने फोन नंबर भी बदल दिए और उसके पैसे भी नहीं दिए।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच के दौरान पता लगा की लुटेरी दुल्हन रीना ठाकुर का असली नाम सीता चौधरी है। वह जबलपुर में गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के पास काम करती है। गुड्डी और पूजा बर्मन ने लुटेरी दुल्हनों का गिरोह चला रखा है। उसने कुछ लड़कियों के फर्जी, नाम, पते के आधार कार्ड और अन्य कागज बनाकर रखे हैं। वह कई राज्यों में एजेंट के माध्यम से फर्जी शादियां करवाकर उनसे पैसे और सोना, चांदी के जेवर ऐंठते हैं। फिर वो दुल्हने फरार हो जाती हैं। सीता चौधरी भी लंबे समय से उसके साथ थी।
पुलिस ने जांच करते हुए गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के नंबर पता लगाया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को पकड़ने के लिए जांच बिछाया और कांस्टेबल भानुप्रताप ने अपनी फोटो भेजकर शादी करवाने की बात कही। शादी के लिए लड़कियां बताने के लिये उससे 5 हजार रुपये मांगे गये। गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन ने कांस्टेबल को 8 से 10 लड़कियों के फोटो भेजे। उसमें रीना का फोटो भी था, रीना का फोटों देखते पुलिस ने उसे तुरंत पहचान लिया। पुलिस ने रीना को पसंद करते हुए शादी करवाने की बात कही। गुड्डी बर्मन ने कांस्टेबल से समद़डिया मॉल के पास आने और बतौर एडवांस 50 हजार रुपये लाने के लिये कहा। इस पर कांस्टेबल भानुप्रताप दूल्हा बना और कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह उसके दोस्त बनकर गए। गुड्डी बर्मन रीना ठाकुर को लेकर आई। वहां उसने उसका नाम काजल चौधरी बताया। इस पर दूल्हा और उसके दोस्त बनकर गए पुलिसकर्मियों का इशारा मिलते ही महिला पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन रीना चौधरी उर्फ सीता चौधरी उर्फ काजल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। रीना उर्फ सीता उर्फ काजल अपने परिवार को छोड़कर जबलपुर में रहती है। अपने मौज शौक पूरे करने के लिये वह लुटेरी गैंग में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी है। गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड और कागज से फर्जी शादी करने के बाद वह रुपये तथा जेवरात लूटकर फरार हो जाती है। पुलिस पूछताछ में लुटेरी दुल्हन सीता उर्फ रीना उर्फ काजल ने अब तक 30 शादियां करने के बाद रुपये, पैसे और जेवरात लूटकर भाग जाने की बात स्वीकारी है। रीना ठाकुर उर्फ सीता चौधरी के खिलाफ एमपी के नर्मदापुरम इलाके में भी इसी तरह से शादी कर रुपये और जेवरात लेकर भाग गई थी। उस केस में भी वह जेल जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *