विराट कोहली की बच्ची से रेप करने की धमकी मामले में दिल्ली महिला आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच भारत पाकिस्तान से मिली हार के बाद कुछ तथाकथित क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आई विराट कोहली की 10 महीने की बच्ची से रेप करने की धमकी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। महिला आयोग ने मंगलवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है कि जिस तरह से विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ट्विटर पर धमकी दी गई, वह बेहद शर्मनाक है।
इस टीम ने हमें हजारों बार गौरवान्वित किया है, हार में यह सस्तापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है,10 महीने की बच्ची को धमकी देने वाले सभी को गिरफ्तार किया जाए! दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन ने भी नोटिस की कॉपी शेयर की है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो कृपया आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दें। पुलिस को इस संबंध में 8 नवंबर तक जानकारी देने को कहा गया है। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान से अपना पहला मैच बुरी तरह हार गई थी। सोशल मीडिया पर टीम की काफी आलोचना हुई थी। इस दौरान लोगों ने खास तौर पर विराट कोहली पर निशाना साधा।