The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने ठेका प्रथा का किया विरोध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध रखी मांगे

Spread the love

कांकेर। आज जिला मुख्यालय में जिले के नगरीय निकायों कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में हल्लाबोल प्रदर्शन किया करते हुए जिला मुख्यालय में जमकर नारेबाजी करते रैली निकाली। कलेक्टोरेट मार्ग में एकत्र होकर शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर ठेका पद्धति को समाप्त कर सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है।
कांकेर नगर पालिका के अलावा जिले के चारामा, भानुप्रतापपुर, नरहरपुर, अंतागढ़ व पखांजूर नगर पंचायत में कार्यरत करीब 250-300 ठेका कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट मार्ग के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारी, पंप चालक, कमप्यूटर आपरेटर, भृत्य लाईनमैन, वाहन चालक आदि कर्मचारियों ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व ठेका प्रथा को समाप्त कर नियमितीकरण करने का आश्वासन दिया था. परंतु सत्ता में आने के बाद पूर्व के सरकार की भाति कांग्रेस की सरकार वादा कर भूल गयी है. प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगरीय निकाय बस्तर संभाग में 1 जनवरी 1988 से 30 नवंबर 2016 और वर्तमान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को दैवेभो कर्मचारी मानते हुए ठेका प्रथा को बंद कर नियमित करने की मांग की है. 1 जनवरी 1998 से 2016 के दैवेभो कर्मचारियों को नियम विरूद्ध प्लेसमेंट एजेंसी को सौंपा गया है. राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान ठेका प्रथा को बंद कर 10 दिनों में नियमित करने की घोषणा की थी. प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष राजेश महानदिया, उपाध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, सचिव किशुन राम साहू, अरूण बाल्मिकी, अशोक नेताम, अवधराम साहू, सुनील गांगूली सत्येन्द्र नाग, दिलीप कुमार कुरूप आदि मौजूद रहे।

”’नरेश भीमगज की रिपोर्ट”’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *