The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

MISCBollywood

विभागीय प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम, सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती साहू ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी….

Spread the love

कोरबा । छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवंबर को कोरबा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम कोरबा शहर स्थित ओपन थियेटर घण्टाघर में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय कार्यक्रम में शासकीय विभागों की प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रानू साहू ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को कार्यक्रम संचालन से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी। बैठक में नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, प्रभारी एडीएम सुनील नायक, डीएफओ कोरबा प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा शमा फारूखी, संयुक्त कलेक्टर ए. एस. राणा, संयुक्त कलेक्टर सूर्यकिरण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने एक नवंबर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मंच व्यवस्था, पण्डाल, साउंड सिस्टम, स्टेज डेकोरेशन संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त रौशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में बिजली की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अन्य आकस्मिक व्यवस्था के लिए पर्याप्त क्षमता के जनरेटर एवं ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दलों का चयन एवं सांस्कृतिक दलों की अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा को जिम्मेदारी सौंपी। कलेक्टर ने एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शासकीय योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी के लिए स्टॉल व्यवस्था, स्टॉलों का आबंटन आदि के लिए भी जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष एवं प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कार्यक्रम स्थल पर आसपास की सुरक्षा एवं यातायात संबंधी आवश्यक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर अग्नि शमन यंत्रो की व्यवस्था, पर्याप्त पानी टैंकरों एवं साफ-सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम एवं नगर सेना के अधिकारियों को दिए।

”बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *