यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई छात्रा पहुंची छत्तीसगढ़,सरकार की प्रशंसा
दुर्ग। यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गए विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने आपरेशन गंगा शुरू किया है। इस ऑपरेशन में पुष्पक नगर दुर्ग की एक छात्रा जागृति त्रिवेदी मंगलवार को वापस घर लौटी है। वो यूक्रेन के उजरोड शहर स्थित उजरोड मेडिकल कालेज में एमबीबीएएस की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बेटी के यूक्रेन के युद्धग्रस्त स्थिति में फंसे होने से माता रितु त्रिवेदी और पिता जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी की चिंता दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी। अन्य मेडिकल छात्रों के साथ बेटी के बंकर में छिपे होने और मोबाइल से बात करने के बाद वे परेशान थे। घर वापस आने के बाद बेटी जागृति के साथ माता-पिता ने केद्र सरकार की प्रशंसा की।