कमरे में सो रहे रहे पति-पत्नी को नही लगी भनक,चोर बेटी के कमरे से उठा ले गए आलमारी,60 हजार रुपये नगदी व सोने-चांदी के गहने चोरी
”संजय चौबे”
रायपुर। धरसींवा इलाके में चोरों ने एक मकान में घुसकर कमरे में रखा आलमारी उठा ले गए और आलमारी को तोड़कर उसमें रखा नगदी 60 हजार रुपये व सोने,चांदी के गहने चोरी करके फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की देर रात रामनगर ग्राम गिरोद निवासी बसंत कुमार नायक 48 वर्ष खाना खाने के बाद पति—पत्नी अपने कमरे में तथा उनकी बेटी सामने के कमरे में सोये हुए थे। सुबह करीब 3.40 बजे बसंत कुमार बाथरुम जाने के लिए उठे तब देखा दरवाजा बाहर से बंद था,जोर—जोर से धक्का देने पर सीटकीनी खुल गई। बाहर आकर देखने पर मेन दरवाजा हॉल का खुला हुआ था। चोरी की संदेह होने पर वे अपनी पत्नी नर्मदा नायक को जगाया जो अपनी बेटी खुशी के रूम में जाकर देखी तो कमरे में रखा अलमारी नहीं था फिर दोनों पति-पत्नी बाहर जाकर देखें तो घर के बाड़ी में अलमारी खुला पड़ा था। चेक करने पर 06 जोड़ी सोने के टाप्स, 03 नग सोने की अंगूठी, 06नग चांदी का सिक्का, चांदी का हाफ करधन, पायल,हाथ घड़ी तथा नगदी 60,000 नहीं था। घर के बाउंड्री वॉल की दीवाल के ईटा को निकाल कर अंदर प्रवेश कर मकान के मेन दरवाजा का ताला तोड़कर कमरे में रखा आलमारी से उक्त सामान चोरी की गई है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

