राजिम नवापारा के जनप्रतिनिधियों ने जिला बनाने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग
राजिम । राजिम नवापारा को मिलाकर जिला बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस संबंध में बुधवार की देर शाम राजिम रेस्ट हाउस में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें नए जिले की मांग जोर शोर से उठी तथा कहा गया कि जब भी प्रदेश में जिले का पुनर्गठन होगा तो राजिम को जिला बनाए जाने के लिए शासन को प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि राजिम को जिला बनाने की मांग काफी दिनों से चली आ रही है मगर उच्च नेताओं के आश्वासन के चलते क्षेत्रवासी शांत बैठे हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद संत कवि पवन दीवान के कहने पर राजिम नवापारा को मिलाकर जिला की घोषणा करने वाले थे मगर उस समय भौगोलिक और राजस्व परिसीमन दोनों पर एकरूपता नहीं हो पाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने संत पवन दीवान को आश्वासन दिया था कि सर्वे कराकर घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 2003 में राजनीति में उथल-पुथल हुई और जिले की घोषणा खटाई में पड़ गई। मगर यहां की जनता ने संयम का परिचय दिया है अब क्षेत्र के जनता की संयम की परीक्षा न लें और जल्द राजिम नवापारा को मिलाकर जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करें।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि राजिम नवापारा को मिलाकर जिला बनाए जाने का मैं समर्थन करता हूं निश्चित ही इन दोनों नगरीय निकायों को मिलाकर जिला बनाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पांच ब्लाकों के निवासियों को इसका लाभ होगा। यह छोटे जिले बनकर विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 4 नए जिले बनाए जाने पर अब राजिम नवापारा क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता राजिम नवापारा को जिला बनाए जाने के लिए अब मुख्यमंत्री के प्रति ज्यादा आशान्वित है। वर्तमान में जो नए जिले बनाए गए हैं वैसे ही महत्वपूर्ण स्थान राजिम नवापारा का है हमारे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है हम सबके आस्था के केंद्र बिंदु है। देश विदेश से भी लोग इस प्रयाग क्षेत्र के महत्व को जानने सुनने के लिए आते हैं।
राजिम फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश साहू ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि वास्तविक में जिस तरह से पुरातन काल राजिम नवापारा की अमिट पहचान छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे भारत देश में है साथ ही साथ जनसंख्या के हिसाब से यह पूर्णरूपेण जिला बनने के लायक है तथा पर्यटन स्थल के साथ-साथ उद्योग धंधे व्यापार भी पर्याप्त रूप से है जिसके चलते हम सभी राजिम को जिला बनाने की मांग करते हैं।
नगर पालिका गोबरा नवापारा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की मांग पूर्णता उचित है प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसकी घोषणा शीघ्र कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 2 सन 2003 में भी जिले की मांग को लेकर आश्वासन दिया था मगर क्षेत्र की जनता इंतजार करती रही और जिला ना बनाकर कई अन्य स्थानों को जिला बना दिया गया। देखा जाए तो क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है उसके बाद भी क्षेत्र की जनता ने संयम का परिचय दिया और इसी विश्वास के साथ राजिम और नवापारा की जनता ने धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाया इधर भाजपा अपनी हार को जिला नहीं बना पाना मानकर चल रही है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”