जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 7 जुलाई से 9 जुलाई तक
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत जिल जल एवं स्वच्छता मिशन अध्यक्ष कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में क्रियान्वयन एजेंसी व उनके सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दक्ष पैलेस में हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 7 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक होगा।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायात सीईओ संदीप अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुनील कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, इस ओर ध्यान केंद्रित जल जीवन मिशन की महत्व से अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने पेयजल संबंधित विषय के बारे में बताया। सुनील कुमार शुक्ला ने जल जीवन मिशन के कार्यकर्ताओं के कार्यो की प्रसंशा करते हुए भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वाटर एड के मास्टर ट्रेनर राजू राठौर ने सभी सहयोगी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा पेयजल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, पेयजल के संबंध में स्थानीय स्वशासन के दायित्व, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डी.एस.राजपूत, सहायक अभियंता पंडरिया विशाल नेताम एवं सभी जिला समन्वयक के सहित 21 क्रियान्वयन एजेन्सी के 26 सदस्य उपास्थित थे।