अवैध शराब लेकर जा रहे तीन गिरफ्तार,बोलेरो वाहन तथा 86 पौव्वा देसी शराब जब्त
बालोद । जिले के राजहारा थाना अंतर्गत ग्राम कुसुमकसा में पुलिस ने एक बोलेरो मेक्स वाहन में अवैध शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर 86 पौव्वा देसी मशाला शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजहारा थाना पुलिस को मु 6 जुलाई की दोपहर मुखबीर से सूचना मिली कि बोलोरो मेक्स क्र0 सीजी 08 एल 3157 में अधिक मात्रा में शराब भरकर कुसुमकसा शराब भट्ठी से राजहरा की ओर आ रही जिसके बाद पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर इंडीयन पेट्रोल पंप के पास , ग्राम कुसुमकसा में बोलेरो मैक्स वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 अलग—अलग बोरी में भरा 86 पौव्वा अवैध देसी शराब बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 6880 रुपये तथा परिवहन में इस्तेमाल बोलेरो मैक्स वाहन अनुमानित कीमत 350000 रुपये को जब्त कर वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अवैध शराब बिक्री के लिए जाना बताया। नाम पूछने पर अपना नाम दयालु राम साहू पिता सोनसाय साहू 38 वर्ष ,वासुदेव राणा पिता नरोत्तम राणा 32 वर्ष तथा रोशन कुमार साहू पिता गौतम साहू 30 वर्ष ग्राम चिपरा डौंडी लोहारा जिला बालोद बताया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र0 0/22 धारा 34(2), 59 क आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।